नीतीश सरकार के खिलाफ सूबे के 28 शिक्षक संगठन हो चुके है एकजुट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 22 जनवरी 2020

नीतीश सरकार के खिलाफ सूबे के 28 शिक्षक संगठन हो चुके है एकजुट

जमुई (न्यूज़ डेस्क):-

जमुई जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड के प्रांगण में बुधवार को बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव के अध्यक्षता व जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान के संचालन में नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधियों की एक दिवसीय जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिलास्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अशोक राय ने भाग लिया ।


जिलास्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से सभी प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार द्वारा 26 जनवरी तक सभी मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सभी विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी कर हड़ताल पर चले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है ।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार के द्वारा 26 जनवरी तक समान वेतनमान, समान सेवाशर्त,राज्यकर्मी का दर्जा, अन्तर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण, पेंशन आदि नहीं दिया गया तो हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्णय के आलोक में 24 जनवरी को पटना में आयोजित बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्यस्तरीय बैठक में इंटर व मैट्रिक परीक्षा से पहले सभी स्कूलों में तालाबंद कर हड़ताल प्रारंभ कर देने की पुर जोर मांग की जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार की गलत शिक्षा नीति से शिक्षकों और छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन नीतीश सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के हठधर्मिता के खिलाफ सूबे के 28 शिक्षक संगठन एकजुट होकर आंदोलन प्रारंभ कर चुके है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति के सदस्य अशोक राय ने भी सरकार से अविलंब नियोजित शिक्षकों के सभी मांगों को पूरा करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव व जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के फिक्सेशन में वरती जा रही गड़बड़ी, ऐच्छिक स्थानांतरण, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, पूर्व की भांति अनुकंपा पे नौकरी देने सहित सभी जिलास्तरीय समस्याओं का समाधान करवाने के लिए संघ कृतसंकल्पित है । उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अशोक राय, जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान, जिला मीडिया प्रभारी-पंकज प्रकाश बच्चन,जिला उपाध्यक्ष-युगल किशोर यादव,जितेश सिंह,मुरारी शर्मा,जिला सचिव सप्पन सिंह,संतोष सिंह,संजीत कुमार,जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव,सदर प्रखंड अध्यक्ष उत्तम सिंह,बरहट अध्यक्ष महेश शर्मा, सोनो अध्यक्ष लखन मंडल, चकाई अध्यक्ष प्रमोद कुमार, गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण यादव, झाझा सचिव आर्यन वर्णवाल,राजीव शर्मा,जमुई सचिव वरुण सिंह,मीडिया प्रभारी अभय सिन्हा,खैरा कोषाध्यक्ष भोला कुमार, बरहट महासचिव आशीष चौहान, सोनो के शशिकांत साह, संजय ठाकुर, सुनील कुमार, रोहित कुमार  सहित सभी संघीय प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Post Top Ad -