Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : आलू की फसल पर बरसा कुदरत का कहर, किसान उपेक्षित


गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :-

 प्रखंड के तमाम इलाकों में पारा गिरने से आलू की फसल में झुलसा रोग लग गया है। इससे किसान के बीच हाय तौबा मचा हुआ है।


प्रखंड क्षेत्र के  गेनाडीह, रतनपुर, सोहजाना, कैराकादों, बानाडीह , मौरा, सेवा आदि दर्जनों गांव की किसान ने बताया कि आलू फसल पाला से नष्ट हो गया है। वहीं असमय बारिश से प्रखंड के हजारों हेक्टेयर में लगे ध्यान भी बारिश से प्रभावित हुआ है, जिससे धान में अंकुरण पैदा कर दिया है,जिससे किसान काफी परेशान और चिंतित हैं।

-एक स्वर में बोले किसान-

 किसान दिनेश रजक, बच्चू यादव, श्रवण मंडल, अशोक मंडल, सितावी मंडल,आदि ने बताया कि सरकार किसानों को मुआवजा देने की बात करती है मगर सिर्फ वादा ही बनकर रह जाता है। किसान को लाभ नहीं मिल पाता है। कुदरत की मार झेलते झेलते परेशान हो गए हैं, जिससे कि कर्ज चुकाने की भी पैसे फसल से नहीं दे सकेगें। आलू एवं धान की फसल की क्षति होने से प्रखंड भर के किसान परेशान नजर आ रहे हैं।