14 DEC 2019
बिहार - अररिया में वाहन चेकिंग के दौरान 990 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल उत्पाद विभाग ने गुप्तसूचना मिली थी कि ट्रक में शराब ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर उत्पाद विभाग ने अररिया के टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका, और 990 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, और एक शराब कारबारी को भी गिरफ्तार किया गया।
बता दे की बंगाल से ट्रक में धान की भूसी के बोरे में विदेशी शराब छुपाकर अररिया से पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पात विभाग की टीम ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।