Breaking News

6/recent/ticker-posts

अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बिहार बंद कराने उतरे तेजस्वी यादव


पटना-  बिहार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव  केंद्र सरकार द्वारा लाये गये सीएए कानून के खिलाफ आज यानि 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया था। जिसको सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव खुद बिहार बंद करने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे, और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तेजस्वी यादव का कहना है कि  किसी भी हाल में इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा, क्योकि यह कानून देश और हिन्दू - मुस्लिम एकता के खिलाफ है. यह हमारे देश के संविधान में दिए गए समानता के अधिकार का हनन करता है. इसलिए हम इस कानून को किसी कीमत में लागू नहीं होने  देंगे। 
जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है,  हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पटना सहित बिहार के कई जिलो में भी बिहार बंद  का असर देखने को मिला।  जंहा अलग - अलग तरीकों से विपक्षी पार्टियों और लोगों ने सीएए कानून का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया,और जमकर नारेबाजी किया।