सोनो : खपरीया पुल से सब्जी लदा पिकअप वैन लेकर अज्ञात लुटेरे फरार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 11 December 2019

सोनो : खपरीया पुल से सब्जी लदा पिकअप वैन लेकर अज्ञात लुटेरे फरार

सोनो : सोनो-चकाई मुख्य पथ पर खपरीया पुल पर से अज्ञात लुटेरे सब्जी लदा पिकअप वैन लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अजीत कुमार यादव लोहरदगा से सब्जी लादकर लखीसराय बाजार में बेचने के लिए ला रहे थे। 

चालक अजीत कुमार यादव रास्ते में खपरीया पुल के पास शौच के लिए गाड़ी खड़ी कर पुल के नीचे शौच करने लगा। शौच से निवृत्त होकर जब बाहर आया तो गाड़ी नहीं देखा।

चालक ने काफी खोजबीन शुरू किया। कुछ सुराग नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन देकर वाहन बरामद करने के लिए गुहार लगाई। ड्राइवर अजीत कुमार यादव झारखंड राज्य के लातेहार का रहने वाला है। पिकअप वैन सफेद रंग का था, जिसका संख्या JH01CR1552 है।

इसके अलावा लूटे गए वैन में चालक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, चालक का लाईसेंस के आलावे गाड़ी का कागजात और नकदी बीस हजार रुपए भी थे, जिसे लेकर लुटेरे फरार हुए हैं। गाड़ी की बरामदगी के लिए पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया है। पुलिस वाहन गश्ती दल को इसकी सख्ती से जाँच पड़ताल करने को कहा गया है।

[Input : मदन शर्मा]

Post Top Ad