Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : गुप्त सूचना पर 45 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार

अलीगंज [चंद्रशेखर सिंह] :
बिहार में शराब बंदी के साथ-साथ नशाबंदी कानून लागू होने के बाद भी देशी व विदेशी शराब की बिक्री शराब माफिया के द्वारा जोरो से की जा रही है। एक कहावत सटीक बैठती है कि बिहार में पुलिस डाल-डाल तो शराब माफिया पात-पात वाली कहानी को चरितार्थ करते हुए शराबबंदी कानून को बेअसर करने पर तुले हैं।

चंद्रदीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को थाना क्षेत्र के कैथा गांव के सटे करहारी नदी के समीप देशी महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही चंद्रदीप पुलिस ने नदी किनारे 45 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अन्य लोग पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहे।
चंद्रदीप के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ शराब माफिया द्वारा करहारी नदी के समीप देशी महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है तभी पुलिस ने 45 लीटर महुआ शराब के साथ धमौल थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी शिवबालक ठाकुर और अरयरी थाना क्षेत्र के सोहदी गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।