जमुई : आठ सूत्री मांगों के समर्थन में PDS संचालकों ने दिया धरना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

जमुई : आठ सूत्री मांगों के समर्थन में PDS संचालकों ने दिया धरना


जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

सोमवार को जन वितरण विक्रेता संगठन द्वारा समाहरणालय गेट पर अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया ।


 इससे पूर्व शहर स्थित सरकारी बस डिपो के प्रांगण में जिले भर के जन विक्रेता के करीब 600 की संख्या में विरोध मार्च किया। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने करते हुए समाहरणालय पहुंचे। जुलूस समाहरणालय परिसर पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गया।


डीलर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार विक्रेताओं को ना तो कमीशन बढ़ा रही है और ना ही मानदेय दे रही है। ऐसे में विक्रेताओं को काम करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रति क्विंटल 300 के दर से सरकार कमीशन फिक्स करे और अन्य प्रदेशों की तर्ज पर बिहार में भी विक्रेताओं को मानदेय देना सुनिश्चित करे।


 उन्होंने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर कपिलदेव सिंह, जवाहर साह, शंभू शरण, सुभाष राजहंस, सुभाष राम समेत बड़ी संख्या में संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post Top Ad -