पप्पू यादव नजरबंद, एनआरसी को लेकर सरकार ने उठाया कदम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

पप्पू यादव नजरबंद, एनआरसी को लेकर सरकार ने उठाया कदम


पटना (17 दिसम्बर) : आज सुबह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को उनके पटना आवास पर नजरबंद कर दिया गया। सरकार ने एनआरसी मामले में जारी एडवाइजरी के तहत उन्हें नोटिस भेजकर आज दिन भर घर से बाहर नहीं निकलने का फरमान जारी किया है। उनके आवास के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ तीन थाना के थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। यह जानकारी पप्पू यादव के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा जारी की गई है।

आज सुबह अचानक से हुए इस घटनाक्रम के मद्देनजर पप्पू यादव का आज दिन भर का सभी कार्यक्रम रद्द हो गया है।

ज्ञात हो कि आगामी 19 दिसंबर को पप्पू यादव ने कैब एवं एनआरसी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान कर रखा है। इसमें उन्हें कई अन्य संगठनों का भी समर्थन हासिल है। 19 दिसंबर की तैयारी में उनकी पार्टी एवं पार्टी से जुड़े संगठनों के द्वारा ताबड़-तोड़ कार्यक्रम राज्य भर में  जारी है। इन सब के बीच आज सुबह-सुबह उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

Post Top Ad -