Breaking News

6/recent/ticker-posts

उन्नाव बलात्कार मामले की भाजपा को सामूहिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए : प्रियंका गांधी वाड्रा


17 DEC 2019

उन्नाव अपहरण एवं बलात्कार मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोट द्वारा सोमवार को आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दे दिया गया। तकरीबन 2 साल से इस केस की सुनवाई चल रही थी। पिछले सप्ताह इस केस की पीड़िता को उन्नाव में ही अपराधियों के द्वारा जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया था। इस घटना में पीड़िता 80% से भी ज्यादा जल गई थी। बाद में इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई।

पीड़िता के मौत के करीब सप्ताह भर बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है और सोमवार को इस मामले के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सिंगर को दोषी करार दे दिया।

कोर्ट का निर्णय आने के बाद कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधायक कुलदीप सिंह सिंगर को बचाने के लिए राज्य सरकार की सारी मशीनरी लगा दी थी। इसलिए उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं का नैतिक कर्तव्य है कि पीड़िता और उसके साथ हुए अपहरण एवं बलात्कार के घटना की सामूहिक जिम्मेदारी लें।