Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बच्चों द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित



न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

चाइल्ड लाइन परिवार विकास संस्था द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में बरहट, गिद्धौर, व लक्ष्मीपुर प्रखंड के बच्चों ने भाग लिया।


 कार्यक्रम की शुरुआत में चाइल्डलाइन के रविंद्र पांडेय ने सभी बच्चे को अपना परिचय देते हुए चाइल्डलाइन 1098 से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी दी। वहीं चाइल्डलाइन समन्वयक जीव लाल यादव ने बच्चों को उसके अधिकार के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल की उम्र में लड़की और 21 साल की उम्र में लड़के की शादी होनी चाहिए। उससे पहले होने पर उसे बाल विवाह के रूप में कानून जुर्म माना जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा दंड का प्रावधान भी किया गया है। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी बातों को रखा। मौके पर चाइल्ड लाइन सदस्य रविंद्र पांडेय, शैलेंद्र सिंह, पिंकी कुमारी आदि सदस्य मौजूद थे।