अलीगंज : NRC और CAA के विरोध में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 30 December 2019

अलीगंज : NRC और CAA के विरोध में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन



अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

नागरिकता संशोधन कानून सीएए तथा प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में सोमवार को मुस्लिम समुदाय एवं अन्य पार्टियों के बैनर तले मौन जुलूस के साथ शान्ति पूर्ण पैदल मार्च जुलूस निकाला।


उक्त जुलूस अलीगंज बीआरसी में जमा होकर जुलूस निकाला गया जो अलीगंज बाजार होते बालडा मोड़ पैदल मार्च करते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय में पांच सदस्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक को विधेयक के विरोध में देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा । इस दौरान लोगों ने कानून को रद्द करने की मांग की। इन संगठनों ने मोदी सरकार पर संविधान को दरकिनार कर समानता के अधिकार का उल्लंघन करने व देश को बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही चेताया कि यदि NRC को लागू किया गया तो देश का संवैधानिक ढांचा नष्ट हो जाएगा। जुलूस में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।


मौके पर अल्पसंख्यक सेल जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव मो. फखरूद्दीन, मो. मकसूद आलम, मो नौशाद कयाम,मो अनवर इकबाल ,मो शमीम, मुखिया मो. ओवैदुलाह, मो. साबिर, मो. इरशाद, मो रिजवान, मुखिया मो. सालिक, भाकपा के सुनील सिंह, राजद के सोफेनद्र यादव, कांग्रेस के राजेश पासवान, मकेश्वर यादव , मो. मनीर उदीन, मो. सरताज, मो. बेलाल उदीन, मो. फैयाज, कारी इमतियाज, मो. समदानी, मो. औरंगजेब, मो. तौहीद खान, मो. तौसीफ इकबाल  सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम व अन्य समुदाय के लोग भी मौजूद थे।

Post Top Ad