14 DEC 2019
पटना- गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कल के प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों ने चारों तरफ से चक्का जाम कर दिया है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कल प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आज हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ उसमे शामिल आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाई है।
महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरीके से फेल है। सरकार बलात्कारियों को सरकार संरक्षण देती है. वही छात्रों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति अपने आक्रोश को जताया।