मुजफ्फरपुर : कालाजार पर ग्लोबल टीम करेगी दो दिवसीय दौरा, पहले दिन टीम जाएगी एसकेएमसीएच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

मुजफ्फरपुर : कालाजार पर ग्लोबल टीम करेगी दो दिवसीय दौरा, पहले दिन टीम जाएगी एसकेएमसीएच

मुजफ्फरपुर : कालाजार के प्रभाव और उसकी स्थिति के वेलिडेशन  करने शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ की टीम दो दिवसीय दौरे पर  मुजफ्फरपुर आ रही है। क्षेत्र में प्रायः यह देखा जा रहा था कि कालाजार उन्मूलन के तहत विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित तो किया जा रहा था. मगर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा रहे थे. इसको ध्यान में रखते हुए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केंद्रीय टीमों का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित किया गया है. दौरे के जरिए कालाजार उन्मूलन अभियान की समीक्षा की जाएगी. साथ ही कालाजार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आम लोगों से फीडबैक भी ली जाएगी.

भ्रमण टीम में ये होंगे शामिल
टीम में साउथ ईस्ट एशिया के पदाधिकारी  के साथ  डॉ एन एस धर्मसकट्टू, डॉ सौरभ जैन, डॉ रमेश धीमन, डॉ मंजू राही, डॉ राम प्रसाद गोस्वामी उपस्थित रहेंगे। वहीं फैसिलटर के रूप में बिहार सरकार के एडिशनल डायरेक्टर कम एसपीओ और आरएमआइ  के डॉ पी दास शामिल होंगे। यह टीम जिले के ग्रामीण  स्वास्थ्य केंद्रों सहित कालाजार से प्रभावित इलाकों का भ्रमण  करेगी। वहीं श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज का भी दौरा करेगी।

मरीजों की जा रही पहचान
जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष 241 कालाजार के मरीज पाए गए हैं। जिले में कालाजार प्रभावित लोगों की पहचान करने पर बल दिया जा रहा है. विशेषकर जिले के कालाजार प्रभावित प्रखंडों में व्यापक स्तर पर मुहिम चलायी जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को जरुरी निर्देश भी दिए गए है. कालाजार उन्मूलन के लिए सामूहिक सहभागिता की बहुत जरूरत होती है. आम लोगों की जागरूकता कालाजार उन्मूलन में सहयोगी साबित होगा.  

जिले में हुई है सुधार 
वर्ष 2012 में जहाँ जिला पूरे बिहार में कालाज़ार प्रभावित क्षेत्रों की सूची में पहले स्थान पर था वहीँ अब यह चौथे स्थान पर पहुँच गया है। पहले जिले के सभी 16 ब्लॉक कालाज़ार से प्रभावित थे लेकिन अब केवल 5 ब्लॉक ही इससे प्रभावित हैं।

क्या है कालाजार?
कालाजार को काला ज्वर भी कहा जाता है और यह एक गंभीर रोग है, जो  परजीवी से फैलता है. इसे एक धीमी गति से फैलने वाला स्थानीय रोग भी कहते है जिसका वायरस या परजीवी सीधे हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है और इसके साथ साथ लीवर को भी क्षति पहुँचाता है | भारत के कुछ पूर्वी राज्य जैसे की बिहार झारखण्ड पश्चिम बंगाल आदि में इस बीमारी से ग्रसित लोग अधिक है |

Post Top Ad -