जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता ने एनआरसी के खिलाफ निकाला भड़ास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

जदयू प्रवक्ता प्रगति मेहता ने एनआरसी के खिलाफ निकाला भड़ास

पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता प्रगति मेहता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर एनआरसी के खिलाफ अपने मन का भड़ास निकाला है।

प्रगति ने देश में एनआरसी लागू किये जाने का व्यक्तिगत तौर पर विरोध करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार को अपने स्टैंड पर पुनर्विचार करना चाहिए।

प्रगति ने यह भी लिखा है कि असम में लाखों लोग एक झटके में शरणार्थी हो गए। खासकर गरीब-गुरबों के लिए दशकों पुराने दस्तावेज दिखाना असम्भव है।
उन्होंने केन्द्र सरकार को फिलहाल एनआरसी जैसे मुद्दों को छोड़कर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करने का सलाह देते हुए बताया कि यही यहां के नागरिकों और देश के हित मे होगा।

विदित हो कि एनआरसी और कैब को लेकर जदयू के नेताओं ने पहले भी अपनी-अपनी अलग-अलग राय सार्वजनिक रूप से जाहिर की है किन्तु नीतीश कुमार खुद अब तक चुप बैठे हैं।

Post Top Ad -