Breaking News

6/recent/ticker-posts

गंगरा : JBK क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, विशाल बने मैन ऑफ द मैच



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगरा गांव में जय बाबा कोकिलचन्द क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आगाज रविवार को हुआ। टूर्नामेन्ट में लोजपा युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर  पहुँचे। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर टूर्नामेन्ट की शुरुआत की।


टॉस जीतकर रोहणी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 13 बॉल मे 35 और मोनू 20 बॉल मे 29  की बैटिंग के बदौलत  14 ओवर मे 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत रोहणी की टीम ने झाझा की टीम को 68 रनों पर ऑल आउट कर दिया और इस उद्घाटन मुकाबले को 67 रन से आपने नाम कर लिया।


 इस रोमांचक टूर्नामेन्ट में प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी तथा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह संयुक्त रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में नजर आए और मैच से पूर्व राष्ट्रदीप सिंह के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। वहीं दीपक एवं राघवेन्द्र पांडेय स्कोरर की भूमिका में नजर आए। टूर्नामेंन्ट के आयोजक गुंजन, सोनू, रोहित , नीलेश, मुकुल, विभूति, पवन, गोपाल आदि ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के प्रयास से इस टूर्नामन्ट का आयोजन किया जा रहा है।


 रोमांच भरे टूर्नामन्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले  विशाल को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया। इन्होंने 35 रन के अलावे 2 विकेट चटकाए। राकेश सिंह एवं रवि राज ने कुशल उद्घोषक की भूमिका निभाई।
मौके पर मणिकांत सिंह, शशिभूषण सिंह, पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष गणेश सिंह सहित बड़ी संख्यां में ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद थे।