रतनपुर एवं सोहजाना HSC का सिविल सर्जन ने लिया जायजा


न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- 

सोमवार को सिविल सर्जन जमुई श्याम मोहन दास ने एच.एस.सी. सोहजाना एवं रतनपुर का जायजा लिया।
 अपने निरिक्षिण के दौरान वे गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचे जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी से एचएससी के विधिवत संचालन की जानकारियां हासिल की।

 वहीं सीएस डॉ. श्याम मोहन दास ने एचएससी रतनपुर में डिलीवरी के लिए एल1फैसिलिटी को लेकर भी जायजा लिया। इसके बाद कार्यरत आशा, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी से सामूहिक रूप से मिलकर उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

Promo

Header Ads