नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बानाडीह का अधिकारियों ने निरिक्षण किया


न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बानाडीह का उपविकास आयुक्त अरुण ठाकुर ने निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में उन्होंने माध्यन भोजन की स्थिति का भी जायजा लिया।

             

वहीं डीडीसी के निरीक्षणोंप्रान्त डीपीओ राजदेव राम पहुंचे और विद्यालय में व्याप्त विधि-व्यवस्था पर असंतोष जताया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक कैलाशपति यादव को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, बच्चों को अनुशासन में रहने एवं पेयजल की समस्या को दूर करने की बात कही। डीपीओ के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका डोली रानी को अनुपस्थित पाया गया। सूत्रों क़ि मानें तो डोली रानी की वेतन रोककर विभागीय कार्रवाई की गाज भी गिरी, पर इस संदर्भ में आधिकारिक तौर पर जानकारी संवाददाताओं के पास उपलब्ध नहीं है।

Promo

Header Ads