【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
डीएसपी लालबाबू यादव ने मंगलवार को गिद्धौर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गिद्धौर थाने की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की जानकारी ली।
इसी क्रम में डीएसपी ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने गिद्धौर पुलिस से अपराध नियंत्रण पर जोर देते हुए असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा।
इस मौके पर अवर निरीक्षक संजय यादव, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, नित्यानन्द सिंह, के अलावे अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।