Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : संकल्प दिवस पर संकल्प सभा आयोजित, मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का लिया निर्णय


अलीगंज [चंद्रशेखर आजाद] :
बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा संघर्ष दिवस पर मंगलवार को जमुई के सतगामा स्थित आईटीआई कालेज में संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि आज ही के दिन शिक्षकों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष की शुरुआत की गई थी। लेकिन सरकार के द्वारा शिक्षकों के प्रति उदासीन व उपेक्षापूर्ण नीतियों से नियोजित शिक्षकों में उदासी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि समान काम की समान मानदेय मिलनी चाहिए।

राजकुमार यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की यह 14वीं संघर्ष वर्षगांठ है। बैठक में उपस्थित सभी नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगे पुरी होने तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया।

मौके पर शिक्षक महेश यादव, मनोज कुमार, संजय कुमार, उदय कुमार, विश्व नाथ ठाकुर, सतीशचंद्र यादव, नवल किशोर यादव, रंजीत कुमार, उपेद्र कुमार, नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।