दिनोंदिन बढ़ते ठंढ और भीषण शीतलहर के बीच जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को बड़ी राहत दी है। सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र (ज्ञापांक संख्या : 1026) में आदेश दिया गया है कि 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2019 तक जिलाभर के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में क्लास 1 से 8 तक की पढ़ाई स्थगित रहेगी। हालांकि इस अवधि में शिक्षक-शिक्षिका गैर शैक्षणिक कार्यों को सम्पादित करेंगे।
हालांकि अधिकतर विद्यालयों में 24 दिसंबर को पढ़ाकर ठंड की छूट्टी करने की बात कही गई थी। लेकिन अब सरकारी आदेशानुसार 24 दिसंबर से ही छुट्टी रहेगी। बता दें कि मौसम के बदलते मिज़ाज की वजह से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कनकनी और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो गया है।