गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
एडीजे द्वितीय दंडाधिकारी के न्यायालय से निर्गत अजमानतीय वारंटी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, एडीजे द्वितीय दंडाधिकारी के न्यायालय से निर्गत अजमानतीय वारंट के आलोक में गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत अवर निरीक्षक बिपीन कुमार राय द्वारा थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी घनश्याम मांझी के पुत्र बिच्चू मांझी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।