दुमका : चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार को दुमका शहर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान द्वारा मतदाताओं से निवेदन किया गया कि 20 दिसंबर को पहले मतदान करें फिर जलपान करें। चुनाव में किसी के बहकावे में नही आना है और सोच समझकर बटन दबाना है। एक जागरूक समाज की लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी होती है जिसका निर्वहन उन्हें मत डाल कर करना है।
इस अभियान की अध्यक्षता मो. शरीफ ने की। साथ में व्यवसायी सौरव सोंथालिया, राज वर्मा, अभिजीत बागची, अंजनी शरण, बिट्टू पोद्दार, गौरव केशरी, कुणाल, चांद, रमेश सिंघानिया एवं दर्जनों अन्य व्यवसायी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।