पटना : पैदल मार्च कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में किया जागृत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

पटना : पैदल मार्च कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में किया जागृत

पटना [अनूप नारायण] :
सोमवार को पटना में "विश्व सनातन संसद" के बैनर तले नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में व आम जनता को इस कानून के बारे में जागृत करने के लिए, जनता में जागरूकता लाने के लिए गांधी मैदान से भाजपा कार्यालय तक पैदल मार्च हुआ जिसमे सभी सनातन परिवार के लोगो ने भारी जन समर्थन दिया.
आयोजित पदयात्रा का नेतृत्व विश्व सनातन संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह ने किया. इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह, मास्टर साहब हरेंद्र सिंह, राणा एसपी सिंह, भूषण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, संजय सिंह समेत हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉ विजय राज सिंह ने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतें इस संशोधन कानून के बारे में लोगों के बीच गलतफहमी फैला रही है. देश में विध्वंसकारी गतिविधि चलाने वाले लोगों को समझना चाहिए कि अध्यादेश देश के सभी धर्मों को समान अधिकार दे रहा है. पहले आप इस अध्यादेश का अध्ययन करें लोगों को समझाएं. उन्होंने इस अध्यादेश का विरोध कर रहे लोगों को खुलेआम चुनौती दी कि पटना के गांधी मैदान में आकर कानून के जानकारों से संवाद करें.

Post Top Ad -