Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में नवीन बने प्रभारी प्राधानाध्यापक

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

गुरुवार को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के वरीय शिक्षक नवीन कुमार सिंह प्रभारी प्राधानाध्यपक बने। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिर्देशक मुँगेर के पंत्राक1632 / 24.11.19 के आलोक में नवीन कुमार सिंह वरीय शिक्षकों मे आगे होने के कारण राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो प्रभारी प्राधानाध्यपक बने। 
विदित हो, वर्तमान प्रभारी प्राधानाध्यपक प्राशांत कुमार सिंह के अनुपस्थिति में एवं बिना प्रभार सौंपे प्रभारी प्राधानाध्यपक बने हैं। नवीन कुमार सिंह को सभी शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय की स्थिति काफी दायनीय है।
विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक बच्चों की संख्या से है। विद्यालय में वरीय अधिकारियों की निरीक्षण नहीं के बराबर है। इस विद्यालय ने जिला टॉपर के साथ-साथ बिहार टॉपर में से एक है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय  शिक्षा उपनिर्देशक पंत्राक 1632 दिनांक 24.11.19 के आलोक मे प्रभारी प्राधानाध्यपक प्राशांत कुमार सिंह को नवीन कुमार सिंह विद्यालय की प्रभार सौंप देना चाहिए परंतु नहीं देने पर खुद नये रजिस्टर खोलकर प्रभारी प्राधानाध्यपक के रुप में काम करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा प्रेमी सह विधायक प्रतिनिधि सीताराम यादव , पूर्व प्राधानाध्यपक अरूणदेव राय , सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल प्र०सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक अमरकांत पाण्डेय, शिक्षक कामेश्वर यादव, अमीत रंजन के आलावे ग्रामीण उपस्थित थे।