संगीता तिवारी की तीन - तीन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में हुआ संपन्‍न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

संगीता तिवारी की तीन - तीन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में हुआ संपन्‍न

मनोरंजन [अनूप नारायण] :
भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की जानीमानी निर्मात्री - अभीनेत्री संगीता तिवारी की तीन - तीन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त आज व्‍यंजन हॉल, ओशिवरा लिंक प्‍लाजा, अंधेरी वेस्‍ट, मुंबई में संपन्‍न हो गया। साईं चलचित्र इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली ये फिल्‍मों के नाम हैं 'भोजपुरिया डॉन 2', 'कब होई मिलनवा हमारा' और 'गजब भयो रामा'। तीनों फिल्‍मों को संगीता तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं, लेकिन इनके निर्देशक अलग – अलग हैं। जहां फिल्‍म 'भोजपुरिया डॉन 2' के निर्देशक रवि सिन्‍हा हैं, वहीं 'कब होई मिलनवा हमारा' और 'गजब भयो रामा' के निर्देशक दीपक तिवारी हैं। 
फिल्‍म के मुहूर्त के दौरान कई इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे मौजूद रहे है और उन्‍होंने संगीता तिवारी को उनके आगामी प्रोजेक्ट के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी और संगीता की जमकर तारीफ भी की। वहां संगीता ने सबों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए बताया कि तीनों फिल्‍में मेरे लिए बेहद खास है। फिलहाल अभी हम प्री प्रोडक्‍शन के फेज में हैं। जल्‍द ही हम फिल्‍मों की शूटिंग को शुरू करेंगे। तीनों फिल्‍में की कहानी एक दूसरे से काफी अलग है। हालांकि फिल्‍में हमने पारिवारिक और महिलाओं को ध्‍यान में रखकर बनाया है। क्‍योंकि मैं खुद महिला हूं और मुझे ये खराब लगता है कि भोजपुरी सिनेमा से हमारी आधी आबादी दूर थीं। अब वे सिनेमाघरों में आने लगी हैं, लेकिन ये काफी नहीं है। मैं उनकी परेशानी को समझती हूं। इसलिए मैं उनके लिए अच्‍छी फिल्‍में बना रही हूं, जो इंटरटेंमेंट के साथ – साथ मर्यादा के दायरे में भी हो। उम्‍मीद है दर्शकों को मेरी फिल्‍में पसंद आयेगी।

Post Top Ad -