Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में विकलांग शिविर हुई आयोजित


सोनो (मदन शर्मा) :-
शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

आयोजित शिविर में दूर-दराज सुदूरवर्ती क्षेत्र से आये सैकड़ों विकंलाग लोगों का निबंधन करते हुए  जिले से आये चिकित्सकों द्वारा जाँच पड़ताल की गई। गला से नीचे वाले विकलांग को डॉ. रमेश कुमार द्वारा जांच कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र दी गई।विकलांग व्यक्तियों की बड़ी संख्या आये थे जिसे स्वास्थ्य कर्मियों एवं विकास मित्र के देख रेख में आयोजन का सफल संचालन हुआ। मानसिक एवं श्रवण बाधित विकलांग को चिकित्सक नहीं रहने के कारण उन्हें विकलांग शिविर का लाभ नहीं प्राप्त हो पाया। इन विकलांग व्यक्तियों को अगले 4 जनवरी को आयोजित शिविर में पुनः आने की सलाह दी गई।   विकलांग शिविर में स्थानीय विकास मित्र शंकर दास ,रेणू कुमारी, पिंकी कुमारी, जवाहर मांझी, संतोष दास, नीलम देवी के आलावे स्वास्थ्य विभाग सीनियर फिजियोथेरेपी मो.अजरूद्दीन , जिला प्रबंधक शाह अंजुम खरीक , परामेडिकल अनरूद्धती  ,यशवंत सिंह, अर्जुन सिंह, रोशन कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।