गिद्धौर में पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

गिद्धौर में पैक्स चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी

1000898411


गिद्धौर (जमुई) :-  गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है जबकि पैक्स चुनाव प्रखंड के गंगरा, मौरा एवं रतनपुर में निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जारी तैयारी पूरी हो गई है।

IMG-20191210-WA0032

वहीं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर 3 पैक्स में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में मतदान कर्मियों के द्वारा चुनाव बुधवार को संपन्न कराया जाएगा, जबकि तीन पैक्स  में कुल 3687 मतदाता 7 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शाम 3:00 बजे तक अपने-अपने इलाके के पैक्स मतदाता मतदान कर क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है, हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है जबकि सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। इधर, मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री प्रखंड निर्वाचन विभाग के द्वारा विधिवत वितरित कर दी गई है।

Input - भीमराज

Post Top Ad -