मनोरंजन | अनूप नारायण :
भोजपुरी फिल्म देखने वाले हर वर्ग के दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट के लिए निर्मित की जा रही संपूर्ण पारिवारिक व साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म तू निकला छुपा रुस्तम का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू किया गया।
केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और भोजपुरी आइकॉन पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी एक फिर एक साथ नजर आने वाली है। फिल्म मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म की पूरी यूनिट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के कई रमणीय एवं पर्यटन स्थलों पर वन शेड्यूल पूरी की जाएगी। श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता बृजेश कुमार सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। कथा, पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है तथा संवाद इंद्रजीत कुमार ने लिखा है। संगीतकार छोटे बाबा हैं। छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ इकबाल सुलेमान, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। कार्यकारी निर्माता शिवेंद्र सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर दुर्गेश सिंह चौहान व राजेश निषाद हैं।