Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव सम्पन्न, प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद


सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
रविवार को प्रखंड के दस पंचायतों मे पैक्स अध्यक्ष एवं उनके कार्यकरणी सदस्य की चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।  सुबह से ही मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में पहुँचना शुरू कर दिया और भीड़ उमड़ पड़ी। मतदाताओं ने अपने आप लंबे कतार में खड़े होकर एवं इंतजार करते हुए बारी-बारी से मतदान बड़ी उत्साह से किया। रिमझिम बारिश के बावजूद भी मतदाताओं ने 60 से 65 प्रतिशत बोटिंग किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि प्रखंड के कुल पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं उनके कार्यकरणी सदस्य की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । दस पैक्स अध्यक्ष के 41 प्रत्याशियों एवं उनके कार्यकरणी सदस्य के लिए 130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी मे बंद हुए हैं और अगले दिन सोमवार को मतगणना भी होगी। प्रखंड के 26 मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। प्रखंड के केशोफरका, पैरामटियाना, गंधर, बेलंवा पंचायत में चार बुथ और सारेवाद, चुरहैत, नैयाडीह, सोनो, ढोढ़री, लोहा पंचायत में दो -दो मतदान केंद्र बनाये गये थे । सभी मतदान केंद्र पर महिलाओं और बजुर्ग की अलग से कतारें मे खड़े होकर बड़ी उत्साह से बारी बारी से मतदान कर रहे थे।सारेबाद मतदान केंद्र पर एक मतदाता नीरज कुमार साह ने शिकायत की उनके बदले में कोई दूसरे आदमी ने मतदान कर दिया था और बाद में आने से वंचित रह गए।मतदान कर्मियों ने पहचान पत्र देखने में भुल के कारण युवक मतदान से बंचित रहना पड़ा। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी और पुलिस लगातार गश्ती दल के साथ गश्ती करते हुए नजर आए। मतदान समाप्ति के समय तीन बजे के बाद भी मतदाताओं के कतारें मतदान केंद्र लगी हुई थी और मतदान के लिए इंतजार कर रहे थे।

Input - (मदन शर्मा, सोनो)