सेविका चयन को लेकर आमसभा हुआ स्थगित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

सेविका चयन को लेकर आमसभा हुआ स्थगित

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) Edited by-Abhishek :-

प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर सात ( बालाडीह) गांव  में सेविका चयन को लेकर मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया। महिला सुपरवाईजर अनामिका कुमारी द्वारा आईसीडीएस की नियमावली बैठक में उपस्थित सेविका पद की अभ्यर्थियो को पढ़कर बताया गया। ग्रामीण सिंघेश्वर महतो,रवींद्र महतो, अनिल यादव, शिशुपाल महतो, नीलम कुमारी  ने बताया कि यहां सुपरवाईजर के द्वारा दूसरी बार आम सभा बुलाकर स्थगित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आखिर आम सभा की तिथि निर्धारित  तो उन्ही के द्वारा निर्धारित किया गया फिर बैठक कर स्थगित कर जाता है। आखिर यह मजाक नही तो क्या है। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार दिनांक 9 दिसम्बर को आम सभा बुलाया गया, फिर 17 दिसम्बर को दूसरी बार फिर आम सभा बुलाकर सभी लोगों से हस्ताक्षर के बाद स्थगित कर दिया गया। दोनों बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस जमुई से मार्ग दर्शन मांगने की बात कहकर स्थगित कर दिया गया है। आखिर दूसरी बार आमसभा बुलाकर स्थगित किया जाना लोगों के बीच संशय पैदा कर रही है। 

बता दें, पूर्व में भी दरखा पंचायत के वार्ड नम्बर 12 सुदामानगर एवं दरखा वार्ड नम्बर 8 में भी महिला सुपरवाजर के द्वारा सेविका चयन में गडबडी करने की शिकायत जिलाधिकारी एवं समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार से लिखित शिकायत ग्रामीणों एवं अभ्यर्थियो के द्वारा किया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है। महिला सुपरवाजर अनामिका कुमारी  ने बताया कि आज बैठक  दुसरी बार बुलाई गई थी । डीपीओ जमुई से मार्ग दर्शन की मांग किया गया है।इसलिए आम सभा स्थगित कर दिया गया है, आने पर फिर आमसभा किया जाएगा।

Post Top Ad -