अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) Edited by-Abhishek :-
प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर सात ( बालाडीह) गांव में सेविका चयन को लेकर मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया। महिला सुपरवाईजर अनामिका कुमारी द्वारा आईसीडीएस की नियमावली बैठक में उपस्थित सेविका पद की अभ्यर्थियो को पढ़कर बताया गया। ग्रामीण सिंघेश्वर महतो,रवींद्र महतो, अनिल यादव, शिशुपाल महतो, नीलम कुमारी ने बताया कि यहां सुपरवाईजर के द्वारा दूसरी बार आम सभा बुलाकर स्थगित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आखिर आम सभा की तिथि निर्धारित तो उन्ही के द्वारा निर्धारित किया गया फिर बैठक कर स्थगित कर जाता है। आखिर यह मजाक नही तो क्या है। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार दिनांक 9 दिसम्बर को आम सभा बुलाया गया, फिर 17 दिसम्बर को दूसरी बार फिर आम सभा बुलाकर सभी लोगों से हस्ताक्षर के बाद स्थगित कर दिया गया। दोनों बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस जमुई से मार्ग दर्शन मांगने की बात कहकर स्थगित कर दिया गया है। आखिर दूसरी बार आमसभा बुलाकर स्थगित किया जाना लोगों के बीच संशय पैदा कर रही है।