Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : डायबिटीज जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दिए गए बचाव के टिप्स


पटना [अनूप नारायण] :
कड़ाके की ठंड हो या भीषण गर्मी बावजूद आस्था फाउंडेशन की टीम लगातार लगी है अपने लक्ष्य मे।  आस्था फाउंडेशन का उद्देश्य है कि हर इक व्यक्ति को डायबिटीज जैसे खतरनाक बिमारी से बचाया जाए।  खास कर गरीब लोग जो डायबिटीज होने पर सही तरह से अपना इलाज नही करा पाते। अब यह बिमारी युवाओं एवं बच्चों को भी अपने आगोश में ले रही है। आस्था फाउंडेशन की टीम में शामिल पीएमसीएच के एसोसिएट प्रोफेसर सीनियर डायबटोलाजिसट डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रेसिडेंट डॉ. चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत कुमार एवं डायटीशियन गायत्री ने मैरैज हाल बजरंगपुरी पटना में डायबिटीज जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह,संजय कुमार सिंह सदस्य राज्य कार्यकारिणी जदयू बिहार, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, रामाकांत गिरि, धुर्व सिंह, नरेश कुमार, प्रेम, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अवधेश सिन्हा, जय प्रकाश, मिथलेश सिन्हा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।