चकाई : संत जोसेफ स्कूल में बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

चकाई : संत जोसेफ स्कूल में बच्चों के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चकाई | श्याम सिंह तोमर [Edited by: Aprajita] :
संत जोसेफ स्कूल में वार्षिक खेल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर प्रिंसी के देखरेख में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि चकाई अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा द्वारा मशाल जलाकर किया गया. साथ ही खेल मैदान में ओलम्पियाड झंडा को फहरा कर खेल शुरू करने की घोषणा की गई.
सर्वप्रथम संत जोसेफ स्कूल के व्यस्थापक मोरिश मरांडी द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा, मदन पासवान, फादर अल्बिनुस, फादर वाल्सन, फादर सहाय राज, फादर मार्टिन मुर्मू, फादर खिसतराज, फादर लॉरेंस, फादर सेलबम, फादर विलियम एवं फादर प्रकाश सहित अन्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा ने उपस्थित छात्र-छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद का शिक्षा से बच्चों का मानसिक विकास अच्छी तरह से होती है. जिससे बच्चों के प्रतिभा जगती है. साथ ही कहा कि जातपात एवं भेदभाव नहीं करना चाहिये, कोई भी व्यक्ति जाति से बड़ा या छोटा नहीं होता कर्म से बड़ा या छोटा होता है. इसलिए आपलोग अच्छे कर्म करें और अपने आप को श्रेष्ठ बनाएं. आपलोग देश के भविष्य हैं, आपलोग पढ़ाई के साथ देशहित के लिये कार्य करें.
इस मौके पर विद्यालय में, स्पून रेस, स्किपिंग रेस, टग वार, कॉक फाइट, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट आदि खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराई गई. जिसमें विद्यालय के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में अव्व्ल आये विद्यार्थियों में नीलम, प्रिया, हंसराज ,फैजान, जितेंद्र सोरेन, देवासी हेंब्रम, सूची मिश्रा, निर्मला, डोली, मोहित भारती, नेहा, खुशबू ,सोहेब आलम ,मोहन, आशा किरण, कृष्णा राज, रिया, अनीशा , जितेंद्र, दयानंद ,नेहा ,खुशबू, सोहेब आलम, नीतीश, पीयूष राज, प्रिंस राज ,पीयूष राज ,अंकित, आकांक्षा ,प्रिया ,लक्ष्मी सोरेन ,दीक्षा, अजीत कुमार ,अमित यादव ,अरुण, प्रियांशु बेसरा, मुस्कान कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, मोहन जाधव, खुशबू बासके ,अमीषा, श्रुति को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Post Top Ad -