ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई सांसद चिराग पासवान से अलीगंज प्रखंड में भी प्याज वितरण कराने की मांग

अलीगंज [चंद्रशेखर सिंह] : पूरे देश में प्याज का भाव आसमान छू रहा है। जिससे आम लोगों के स्वादिष्ट भोजन में प्याज की कमी खल रही है। जमुई सांसद के पहल पर जमुई, सिकंदरा सहित अन्य प्रखंडों में आधार कार्ड पर प्रति कार्ड दो किलो प्याज उपलब्ध कराया गया। अलीगंज प्रखंड के लोजपा कार्यकर्ताओं ने लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान से अलीगंज प्रखंड में भी प्याज वितरण कराने की मांग की है।
अलीगंज शौणडिक पंचायत समिति सचिव मुकेश कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान जमुई सांसद चिराग पासवान से अलीगंज में भी प्याज वितरण कराने की मांग किया है।बता दें कि सांसद के पहल पर  जमुई सहित अन्य प्रखंड में शिविर लगाकर 35 रूपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराया गया है।