अलीगंज मानपुर ने दीननगर टीम को फाईनल फुटबॉल मैच में 4 -1 से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 15 दिसंबर 2019

अलीगंज मानपुर ने दीननगर टीम को फाईनल फुटबॉल मैच में 4 -1 से हराया



अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-


प्रखंड के मानपुर खेल मैदान पर फाईनल फुटबॉल मैच युवा क्लब दीननगर और अलीगंज मानपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें अलीगंज मानपुर टीम ने 4-1 से विजय घोषित किया गया। बता दें कि प्रखंड स्तरीय फुटबॉल मैच में कुल चार टीम भाग लिया था,जिसमें फाईनल फुटबॉल मैच में दोनों टीम के बीच कड़ी मुकाबला के बाद अलीगंज मानपुर टीम ने 4-1 से जीतकर विजेता बनी। निर्णायक की भुमिका सिपाही जी ने निभाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार व दरखा पंचायत समिति सदस्य विजय यादव के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि खेलों में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है,जो शहर के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में युवा व बच्चे बड़े शौक से खेला जाता है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल ही एक ऐसी खेल है जिसमें खिलाडियों के शरीर के सभी अंग कार्य करती है।वही पंचायत समिति सदस्य विजय यादव ने कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होती है,और खेल केह माध्यम से आज कई युवा देश व इलाकों के नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने खिलाडियों को खेल-खेल की भावना से आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
 मौके पर प्रभारी एच एम बिपिन कुमार, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, शिशुपाल कुमार, सिंहेश्वर महतो के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Post Top Ad -