बरहट/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
शुक्रवार को श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में 215 बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवानों ने एक साथ मिलकर मलयपुर पुलिस लाइन के प्रांगण में दिखे प्लास्टिक व कचरे का सफाया किया।
पखवाड़े को लेकर श्री मुकेश ने लोगों को अपने आपसपस स्वच्छता कायम रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 215 बटालियन के द्वारा जमुई जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आम लोगों से भी अपील किया जाता है कि वह लोग भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, जिससे कि भारत एक स्वच्छ भारत बन सके।
इस अवसर श्री कन्हैया सिंह द्वितीय कमान अधिकारी प्रशासन, ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी परिचालन, विनोद कुमार सहायक कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।