Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : साईकिल यात्रा विचारमंच की 207वीं यात्रा पूरी, तेतरिया गांव में लगाये 30 पौधे

जमुई :- पर्यावरण संरक्षण को मुहिम बनाकर जमुई जिले का हरित श्रृंगार करने का बीड़ा उठाने वाली साईकिल यात्रा की टीम रविवार को बरहट प्रखण्ड अंतर्गत डाढ़ा पंचायत के तेतरिया गाँव पहुंचकर 207वाँ यात्रा पूरा किया। इस यात्रा का नेतृत्व सुमित कुमार सिंह ने की।
विचारमंच के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के समक्ष पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाते हुए 30 पौधे लगाए गए। विचारमंच के सदस्य एवं जीविका के जिला स्वास्थ्य प्रबंधक शेषनाथ राय द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि वृक्ष लगाना ही प्रकृति की पूजा है। जिसके कारण प्रकृति के पर्यावरण की रक्षा होती है और मनुष्य का जीवन का संतुलन बना रहता है। 
इसी क्रम में सदस्य शैलेश भारद्वाज ने बताया कि जहां से एक पेड़ कटे, वहां कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए। यदि हम हर पर्व, जन्मदिन अथवा अन्य खुशी के पावन अवसरों पर पौधारोपण करने व पौधे उपहार स्वरूप देने की परंपरा शुरू करने का निश्चय करें तो नि:सन्देह अल्प समय में ही धरा वृक्षों से हरीभरी हो जायेगी। 
इस अवसर पर सदस्य विवेक कुमार, संदीप कुमार रंजन, लड्डू मिश्रा, सुमित कुमार सिंह, शेषनाथ राय, ठाकुर डुगडुग सिंह, आकाश कुमार ठाकुर, रणधीर कुमार, शैलेश भारद्वाज, शेखर कुमार, सुमित झा, शिवदानी ठाकुर, अंजनी ठाकुर यशोदा देवी, गणेश कुमार, विकास कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।