कुमरडीह में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 197 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

कुमरडीह में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 197 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच

कोल्हुआ/गिद्धौर (विमल कुमार मिश्र) Edited by- Abhishek :-

गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधन द्वारा कोल्हुआ पंचायत स्थित सामुदायिक भवन केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 197 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांचकर उचित चिकित्सीय परामर्श दिया।
शिविर में मुख्य रूप से मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपुल कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने सम्बंधित बेतहर टिप्स भी दिये। इसके बाद डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों व छात्र-छात्राओं की विधिवत जांच कर उचित परामर्श दिया गया।
इस दौरान हेमोग्लोबिन टेस्ट, डायबिटीज, मासिक चक्र, बुखार, सर्दी, खांसी सहित अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर दवा वितरित की गयी।
इस आयोजन में डॉ. विपुल कुमार , वीणा भारती, स्वास्थ्यकर्मी गिरधारी राय, आशा ललिता देवी, समाजसेवी कुमार बिमल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
बताते चलें कि कुमरडीह में उप स्वास्थय भवन के लचर रहने के कारण सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुई। हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र के मरम्मतीकरण को लेकर विभाग का ध्यानाकृष्ट कराया जा चुका है।

 शिविर को लेकर ग्रामीणों में था उत्साह-
विभागीय आदेश पर लगने वाले शिविर को लेकर कोल्हुआ पंचायत के लोगों में संतोष का भाव दिखा। निःशुल्क परामर्श व दवाइयों से सैंकड़ों ग्रामीण उत्साहित नजर आए।

Post Top Ad