(न्यूज़ डेस्क) :- {गुड्डु वर्णवाल}
झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी 13 दिसम्बर को संताल की कई जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद दुमका पहुचेंगे। झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य पिन्टू अग्रवाल ने कहा कि श्री मरांडी संताल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्र के प्रतियाशी के लिए दुमका से प्रत्येक दिन हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से पांच से छह जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।अग्रवाल ने कहा कि श्री मरांडी के दौरे से संताल परगना की फिदा भी बदलेगी। उन्होंने अपने 28 माह के कार्यकाल में जो विकास की नींव बोई थी जनता उसे आज भी याद करती है ।