बरहट : पैक्स चुनाव की पूरी हुई तैयारी, मतदान 11 को

(बरहट/जमुई) :- द्वितीय चरण में बरहट में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।चुनाव सामग्री का वितरण मंगलवार को एवं चुनाव  बुधवार को होगा। बीडीओ अजेश कुमार और बरहट के थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम अहमद ने सभी बूथों का निरीक्षण किया। वही अधिकारियों ने पैक्स चुनाव सामग्री व मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।


बीडीओ ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। वोटरों को वोट देने में कठिनाई नहीं होगी।शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गई है पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। 5 पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना था लेकिन मलयपुर और बरियारपुर से राणा संजय सिंह और बाल्मीकि यादव अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होंगे। वही अब तीन पैक्स कटौना, नुमंर, लखैय पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव होना

Promo

Header Ads