गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर उलाई नदी के तट पर गिद्धौर के कलाली रोड छठ घाट किनारे नव युवक क्लब, माँ बूढ़ी मंदिर छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई। संध्या अर्घ्य के दिन शनिवार की शाम विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।
लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर उलाई नदी के तट पर गिद्धौर के कलाली रोड छठ घाट किनारे नव युवक क्लब, माँ बूढ़ी मंदिर छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई। संध्या अर्घ्य के दिन शनिवार की शाम विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस मौके पर रविवार की शाम कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया।
समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि वर्ष 2001 से कलाली रोड छठ घाट पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा निर्माण मूर्तिकार राजकुमार आर्ट द्वारा किया गया। सात घोड़ों के रथ पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा विहंगम प्रतीत हुई।
प्रतिमा विसर्जन सोमवार को किया गया। पूजन कार्यक्रम के सफल संचालन में नव युवक क्लब, माँ बूढ़ी मंदिर छठ पूजा समिति के सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार रजक, कार्यकर्ता दीपक चौधरी, राघव रावत, शम्भू रजक, मोनू रावत, मोनू पासवान, छोटू रावत, राकेश कुमार पासवान, नंदे रजक, शैलेन्द्र चौधरी, विकास रावत, किरू रावत, अरुण चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Social Plugin