23 नवंबर को होगा जिलास्तरीय सत्य साईं जन्मोत्सव, भजन के साथ खिचड़ी महाभोज का आयोजन

गिद्धौर/जमुई : श्री सत्य साईं बाबा के 94वें जन्मोत्सव के अवसर पर गिद्धौर के पंचमन्दिर परिसर में शनिवार, 23 नवंबर को जिलास्तरीय भजन संकीर्तन प्रवचन एवं नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन होगा। यह आयोजन श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि नारायण महाभोज खिचड़ी का यह आयोजन प्रत्येक वर्ष 23 नवंबर को श्री सत्य साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर वर्ष 1991 से अनवरत होता आया है।

देखें वीडियो >> 

इसकी शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के तत्कालीन कॉन्वेनर डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने की थी। इस मौके पर खिचड़ी महाभोज में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
जिलास्तरीय जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्य सक्रियता से जुटे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे भजन संकीर्तन प्रवचन के साथ की जाएगी। जिसके बाद नारायण महाभोज शुरू होगा। यह खिचड़ी महाभोज देर शाम तक चलेगा।
कार्यक्रम में श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. रामसेवक पासवान, सुशान्त साईं सुन्दरम, बसंत कुमार, श्रवण कुमार, रितेश कुमार, श्वेता सिन्हा, खुशबू कुमारी सहित जिलाभर के साईं भक्त भाग लेंगे।
[फ़ाइल फोटोज]

Promo

Header Ads