ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा से सैकड़ों शिक्षक 25 को क्षेत्रीय विधायक के आवास स्थान पर देंगे धरना


झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ झाझा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज रंजन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने दिया झाझा विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव को संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आवाह्न पर पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर 25 नवम्बर को उनके पटना स्थित आवास पर धरना देने की जानकारी दी।


        महासचिव सतेंद्र पासवान व सचिव आर्यन वर्णवाल ने कहा कि सरकार की निरकुसता और दोहरी नीति के खिलाफ झाझा से सैकड़ो शिक्षक भाजपा विधायक डॉ रविंद्र यादव के आवास पर 25 नवम्बर को धरना देंगे।
       इस शिष्टमंडल में महासचिव सतेंद्र पासवान,सचिव आर्यन वर्णवाल,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,मुरारी कुमार,दयानंद पंडित,मनोज रजक,अरविंद कुमार आदि उपस्तिथ थे।