बरहट : पाड़ो बाजार के कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति राख - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

बरहट : पाड़ो बाजार के कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

1000898411


-बरहट (विक्की):-

बरहट थाना के पाड़ो बाजार में शुक्रवार को शार्ट सर्किट लगने से एक कपड़े की दुकान में  आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी। वहीं दुकान में लगा बजाज डिस्कवर बाइक भी जल कर राख हो गया।

IMG-20191122-WA0052

घटना सुबह पांच बजे की है जब दुकान से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर दुकान के दूसरे तल्ले रह रहे दुकान मालिक विशुनदेव वर्णवाल को जानकारी हुई। आनन फानन में किसी तरह से अपने परिवार वालों को बाहर निकाला और दुकान के पास रखे गैस सिलेंडर को जल्द ही दुकान से दूर करवाया। वहीं पास खड़े जेसीबी से दुकान के मेन गेट को तोड़ा गया। दुकान में आग की लपटें एवं तेज धुआं धीरे धीरे दूसरे तल्ले की ओर बढ़ रही थी।जिसे समय रहते काफी मक्सत से काबू पाया लिया गया।

IMG-20191122-WA0035

वहीं आग की खबर मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग लगने की सूचना पर बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने मौके पर पहुँच कर फायर बिग्रेड वालों को खबर किया। सूचना मिलते ही जमुई से एक और लक्ष्मीपुर से एक फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी,लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।तीन घंटे के बाद जमुई से बड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

IMG-20191122-WA0037

पीड़ित दुकानदार विशुनदेव वर्णवाल ने बताया कि आग शॉट सर्किट लगने से हुआ है,आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
.
नहीं है प्रखंड मुख्यालय में अग्निशमन वाहन

आये दिनों प्रखंड मुख्यालय में कहीं न कहीं आगलगी की घटना घटते रहती हैं,आग बुझाने के लिए अग्निशामक वाहन को आने में देर होने से काफी नुकसान लोगों को उठाना पड़ता है।

Post Top Ad -