पटना : फसल सुरक्षा के अंतर्गत होगा बीज टीकाकरण, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वैन को दिखाई हरी झंडी

पटना : शुक्रवार को बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना के मीठापुर में संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण के कार्यालय से वर्ष 2019-20 में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बीज टीकाकरण के लिए हर एक जिले के लिए टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण से फसलों की गुणवत्ता में वृद्धि होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो सकेगा। इसके साथ-साथ फसल को कीड़े-मकौड़ो से भी बचाया जा सकेगा।  
बिहार सरकार द्वारा फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण अभियान को वर्तमान वर्ष में अपनाया गया है जो जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान के रूप में चलाया जाएगा। ताकि इससे कृषि उत्पादन तथा लाभ में वृद्धि के साथ-साथ कृषि उपज की गुणवत्ता एवं पर्यावरण रक्षण आदि में सुधार हो सके।

Promo

Header Ads