Breaking News

6/recent/ticker-posts

प्याज के महंगे दामों के बीच यहाँ मिल रहा ₹35 प्रति किलो प्याज, खरीदारों की लगी लम्बी कतार

पटना
देशभर में प्याज के बढ़ते दाम कहीं ना कहीं लोगों के पॉकेट पर असर कर रहा है। आज प्याज के दाम पूरे देश में 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में पटना में बिस्कोमान और नेफेड द्वारा बिस्कोमान भवन के बाहर स्टॉल लगाकर 35 रुपये किलो के दर से प्याज बेचा जा रहा है। बिस्कोमान द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने की एक पहल है जिस तरीके से प्याज और सब्जी के दाम आसमान छूने लगे हैं।
केंद्र सरकार के नेफेड और बिस्कोमान मिलकर पटना में प्याज कम कीमतों पर देने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक  स्टॉक है तब तक हम प्याज देंगे और सरकार उपलब्ध कराती है तो आगे भी बेचने का काम चलता रहेगा कि जब तक प्याज के दाम पूरी तरीके से कम नहीं हो जाते ।

विदित हो कि छठ महापर्व के दौरान भी बिस्कोमान द्वारा कम कीमत पर सेव-नारियल बेचा गया था। इस पहल की लोगों ने काफी सराहना की थी।