गिद्धौर : अंचल कार्यालय में आरओ प्रीति कुमारी ने संभाला कार्यभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 16 नवंबर 2019

गिद्धौर : अंचल कार्यालय में आरओ प्रीति कुमारी ने संभाला कार्यभार


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर अंचल कार्यालय में रेवेन्यु ऑफिसर के रूप में प्रीति कुमारी ने अपना योगदान दिया। गिद्धौर में ये उनकी पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वो 3 माह तक ट्रेनिंग पीरियड में थीं।


 सुश्री प्रीति बताती हैं कि विभाग द्वारा गिद्धौर अंचल क्षेत्र के दाखिल खारिज, लगान रसीद, नजरात की राशि, जनजीवन-हरियाली योजना, एलपीसी आदि मामले उनके प्राथमिकताओं में रहेगी। इन मामलों के निष्पादन के लिए आरओ प्रीति ने प्रतिबद्धता दिखाई।
सुश्री प्रीति ने अगले विभागीय आदेश तक गिद्धौर में आरओ के पद पर अपनी सेवाएं जारी रखने की बात भी बताई ।


लखीसराय जिले के फुलेरिया गाँव निवासी प्रीति बीपीएससी उत्तीर्णता के बाद रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में नियुक्त की गई। प्रीति बताती हैं कि विभागीय दिशा- निर्देश पर वो यथासंभव अपने दायित्वों का निर्वहन करने में अपनी महती भूमिका निभाती रहेंगी। 

Post Top Ad -