【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर प्रखण्ड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. 1 में घर-घर नल जल की योजना विभागीय कर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। वाटर कनेकशन लीक होने के कारण सड़कों पर पानी बहकर बर्बाद होता है।
आज से 15 दिन पूर्व कनेक्शन लिए हुए पूर्व पत्रकार श समाजसेवी अभय कुमार सिंह बताते हैं कि इसकी सूचना कई बार विभाग के कर्मियों को दी गयी गई है बावजूद इसके आज तक उनके कानों तक जूं भी नहीं रेंगी।
यहां यह बताते चलें कि सरकारी पेयजल पानी लीक होने से पीसीसी सड़क पर अथाह जलधारा प्रवाहित होने लगी है। यदि विभाग द्वारा जल्द ही इसकी मरम्मत न कराई गई तो इस अखंड जल की बर्बादी को रोकना कठिन हो जाएगा।