ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई के राजकुमार ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
2 से 6 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के गुंटूर, विजयवाड़ा में आयोजित हो रहे 35 वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-16 जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतिस्पर्धा में बिहार की टीम में शामिल जमुई के राजकुमार गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है। उनके इस जीत से जमुई में खुशी का माहौल है। राजकुमार ने 59.23 मीटर तक जेवलिन फेंककर में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

बता दें कि इस चैंपियनशिप के लिए चयनित बिहार के 34 सदस्यीय टीम में जमुई से 6 एथलीट शामिल हैं।

राजकुमार की इस उपलब्धि पर शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर्या सिंह, राष्ट्रीय स्तर के एथलीट आशुतोष सिंह सूरज, हरेराम कुमार सिंह, राकेश सिंह तोमर, सुभाष कुमार सिंह, संजीत कुमार, अनुराग सिंह, पंकज सिंह, अतुल सिंह सहित अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।