जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में बिहार की टीम से जमुई की अंजनी ने जीता स्वर्ण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में बिहार की टीम से जमुई की अंजनी ने जीता स्वर्ण

जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
आंध्र प्रदेश के गुंटूर, विजयवाड़ा में आयोजित 35 वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) प्रतिस्पर्धा में बिहार की टीम में शामिल जमुई की अंजनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जमुई सहित बिहार का मान बढ़ाया है। अंजनी ने 45.94 मीटर जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
बता दें कि इस चैंपियनशिप के लिए चयनित बिहार के 34 सदस्यीय टीम में जमुई से 6 एथलीट शामिल हैं। यह आयोजन 2 से 6 नवंबर तक होगा।
अंजनी की इस उपलब्धि पर शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर्या सिंह, राष्ट्रीय स्तर के एथलीट आशुतोष सिंह सूरज, हरेराम कुमार सिंह, राकेश सिंह तोमर, सुभाष कुमार सिंह, संजीत कुमार, अनुराग सिंह, पंकज सिंह, अतुल सिंह, सहित अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Post Top Ad