ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

राजधानी में प्याज के लिए हाहाकार, अब थाने में बिक रहा है प्याज


26 NOV 2019

पटना : जंहा एक तरफ देश में इन दिनों लोग प्याज की बढ़ती कीमतों से बहुत परेशान है।  वही पटना में लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से 35 रुपये प्रति किलो प्याज लोगों को बेचा जा रहा था.ताकि लोगों के जेब और उनके खाने का जायका पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़े।

लेकिन सस्ते प्याज खरीदने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की लोग एक दूसरे से उलझने लगे। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए  एस के पूरी थाने में ले जाकर प्याज बेचना पड़ा.

वही बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह का कहना है कि लोगों को  प्याज के लिए परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। हमारे पास  पांच लाख किलो से भी अधिक प्याज अभी स्टॉक में है. इसलिए प्याज की बिक्री आसानी से की जा सकती है. इसके लिए पटना से बिस्कोमान के एमडी आरपी सिंह और नेफेड के एडिशनल एमडी नयी दिल्ली से रांची आयें हुए हैं.